Posts

Showing posts from November, 2022

Survivor voice

Image

Report from ground: Varanasi

Image
 आज दिनांक 11/10/2022को यातना पीड़ितो के आर्थिक पुनर्वास हेतु कुंडी के दोनों टोलों एवं चंगवार मुसहर बस्ती के समुदाय  को kitchen garden से जोड़कर  लोगो के आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करते हुए उनके द्वारा  लगाए गए सब्जी के बीजो का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया, जिसमें ज्यादा तर लोगों के सब्जी के पौधे समाप्ति की ओर हैं।तो वही कुछ लोगो मे उत्पादन अभी हो रहा हैं।जिसके साथ साथ इच्छुक मुसहर समुदाय  के लोगो को सब्जी के बीजो को वितरित किया गया,भठ्ठे पर चले जाने  तथा जगह के अभाव के कारण लोग बीज नही ले पा रहे हैं, बीज वितरण में मुख्य रूप से पालक, मूली, एव चुकन्दर के बीज थे। वही चंगवार के लोगो ने रोजगार दिलाने का आग्रह किये, तथा समुदाय के लोगो द्वारा  टोल फ्री नंबर 1076पर कॉल करके शिकायत करने पर अब जल कल द्वारा पानी की टोटी लगा हुआ पाया गया। वहीं सब्जी के उत्पादन में चंगवार के  बिंदु, मोहनदेई,शिला, आशा, कुंती, सभाजीत,उषा एवं अन्य लोगो ने उत्पादन करने की बात बताई ।वहीँ कुड़ी के राशिराम,इन्द्रावती, रेशमा, ममता, निर्मल, खंझाती, पप्पू, महेंद्र एव अन्य लोगो ने  उत्पादन करने की बात बताई।

Report from ground: Badaun

Image
 आज दिनांक 12/11/2022 को ग्राम सरन मई में यातना पीड़ितों के आर्थिक पुनर्वास हेतु लोगों को किचन गार्डन से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु प्रयास करते हुए इसकी महत्वता, उपयोगिता, एवं लाभ के बारे में बताते हुए संस्था द्वारा बीज लोगों में बांटा गया था उसका निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया और कुछ पौधों में कीट लगे हुए पाए गए।जिसमें केमिकल युक्त पाउडर कृषि बीज भंडार से लाकर राख  में मिलाकर लगाने की सलाह दी। और प्रतिदिन शाम के समय पौधे में पानी लगाने की सलाह दी,जिसके बाद पुलिस यातना, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन्म , प्रमाण पत्र, , शौचालय योजना, उज्जवल योजना,साथ आयुष्मान कार्ड योजना एवं आवास योजना पर चर्चा की गई। सीताली पत्नी महेंद्र ने बताया कि हमने 21 किलोग्राम कद्दू 13 किलोग्राम तुरई तथा 8 किलोग्राम लौकी प्राप्त हुई। मीरा देवी पत्नी अनोखे लाल ने बताया कि अब तक हमने 36किलोग्राम कद्दू एवं 19किलोग्राम तोरई  एवम् 20 किलो ग्राम लौकी  प्राप्त कर ली है।जसोदा पत्नी तुला राम ने बताया कि हमने 28 किलोग्राम कद्दू 12किलोग्राम तुरई और 13 किलोग्राम लौकी  प्राप्त की है ।सावित्री पत्नी किशन लाल ने बता

समग्र पुनर्वास एवं आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर अनेई ग्राम में 27 मुसहर महिलाओं को संस्था द्वारा बकरी पालन के लिए बकरी दिया गया

Image
  जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा इंटरनेशनल रिहैबिलिटेशन काउंसिल फॉर टार्चर विक्टिम ( IRCT),  के आर्थिक सहयोग से बडागांव ब्लाक के अनेई ग्राम के 27 मुसहर महिलाओं को  ब्लैक बंगाल उन्नत नस्ल की बकरी बकरी पालन हेतु  उपलब्ध कराया गया है | जिसके पुर्व बकरी पालकों का प्रशिक्षण अग्रिकाश एवं रमेदार बकरी फार्म संस्था द्वारा कराया गया जंहा 27 महिला बकरी पालकों का विशेषज्ञों द्वारा बकरी पालन का तकनीकी एवं वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिलवाया गया | आजीविका को समृध एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से मुसहर परिवारों की महिलाओं को बकरी पालन से जोड़ने की योजना है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर  होकर अपने बच्चों का पालन पोषण के साथ उनके भविष्य का निर्माण कर सकें | जैसाकि हम जानतें हैं कि, मुसहर समुदाय अतिवंचित श्रेणी से सम्बध अशिक्षित आर्थिक रूप से कमजोर रहा है जिसके कारण मानव विकास सूचकांकों में बहुत ही निचले पायदान पर आता है | यह समुदाय ईट भठ्ठों और सूअर पालन से अपनी आजीविका चलाकर किसी तरह गुजर बसर करता है | विशेषज्ञों का मत है कि, जिन स्थानों पर सूअर पालन होता है उस स्थान का पर्याव

Vegetable grown in Jamapur and Malhat Musahar ghetto of Varanasi district of Uttar Pradesh

Image
 यातना पीड़ितो के आर्थिक पुनर्वासन के लिए मलहथ एवं जमापुर मुसहर बस्ती के समुदाय  को kitchen garden से  जुड़े हुए लोगो का तथा  उनके द्वारा  लगाए गए सब्जी के बीजो का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया, जिसमें अब लगभग दोनों टोलो के  लोगों के सब्जी के पौधे समाप्ति की ओर हैं।जिसके साथ साथ इच्छुक मुसहर समुदाय  के लोगो को सब्जी के बीजो को वितरित किया गया,भठ्ठे पर चले जाने  तथा जगह के अभाव के कारण लोग बीज नही ले पा रहे हैं, बीज वितरण में मुख्य रूप से पालक, मूली, एव चुकन्दर के बीज थे|